इनरव्हील क्लब विंध्या के किया समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य….. 500 से अधिक पौधों का सफलतापूर्वक वृक्षारोपण किया गया ।दिनांक १९.७.२३ को सावन के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब विंध्या के माध्यम से जी एस गर्ल्स इंटर कॉलेज व
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया ।क्लब की अध्यक्षा स्नेह लता द्विवेदी व सचिव सुमन शर्मा के दिशा निर्देशन में क्लब के सभी सदस्यों ने आम, आंवला सागौन, नींबू नीम,शीशम जैसे महत्वपूर्ण पौधों को
लगाया तथा शपथ लिया कि इन बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की भांति करेगी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मिट्ठू बनर्जी, वैष्णवी, निधि ,प्रीति कीर्ति व अन्य सदस्यों का सहयोग रहाl