इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

70



इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या का शपथ ग्रहण समारोह होटल कृष्णा पैलेस बाजीराव कटरा में धूमधाम से शनिवार दिनांक 6.8 .22 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शुचि स्मिता मौर्या व क्लब की फाउंडर अपराजिता सिंह उपस्थित रही। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।कार्यक्रम तीज स्पेशल के रूप में भी मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में शमा नवाज, सचिव सरिता दुबे ,वाइस प्रेसिडेंट डॉ स्नेहलता दिवेदी, आई एस ओ, प्रीति ,सी सी सरोज गुप्ता , ट्रेजरार नेहा मोर्य ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष वैष्णवी केसरवानी ने कालर पहना कर अपना पदभार शमा नवाज को दिया। इस अवसर पर पूर्व सचिव शशि बाला ,प्रतिमा ,कीर्ति रागिनी ,नमिता ,जसविंदर, बनर्जी आकांक्षा ,मंजुला ,रचना ,सुमन निधि ,नीरु , पूजा आदि उपस्थित रहें । कार्यक्रम का कुशल संचालन नम्रता श्रीवास्तव व जसविंदर कौर ने किया ।डॉ स्नेह लता दिवेदी के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद दिया गया तथा राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।