समाचारइमामबाड़ा के पास दीवाल की वजह से लगने वाले जाम से निजात...

इमामबाड़ा के पास दीवाल की वजह से लगने वाले जाम से निजात पाने की बनी सहमति

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
*आज दिनांक 05.02.2020 को कलेक्ट्रेट सभागर मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा इन्तेजामिया कमेटी के साथ गोष्ठी की गयी जिसमे इमामबाड़ा के पास जाम लगने की समस्या के निराकरण के लिए इन्तेजामिया कमेटी ने इमामबाड़ा के पास कर्व दीवार के कारण जो जाम लग रहा था उस दीवार को जनहित व समाजिक हित मे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु व सुग्म्य बनाने के लिए सीधा करने का स्वेच्छा सहर्ष निर्णय लिया गया, जिला प्रशासन द्वारा इन्तेजामिया कमेठी के इस निर्णय की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी,उक्त बैठक में अपर जिलामजिस्ट्रेट,चौकी प्रभारी लालडिग्गी, इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष उस्मान खां,डा0 कुद्दुश खां,मो0 हाशिम,मो0फिरोज,मो0चांद,मो0नजीर खां,मो0सुकूरुल्ला,मो0नफीस,मो0अशफाक,बाबशाह,सगीर अंसारी,फजलू रहमान,इरशाद खां,हारुन अंसारी, सहित क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति व इन्तेजामिया कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं