समाचारइमामबाड़ा स्थित सुरेका स्टेट कॉलोनी के पार्क को उजाड़ने से कॉलोनी में...

इमामबाड़ा स्थित सुरेका स्टेट कॉलोनी के पार्क को उजाड़ने से कॉलोनी में रह रहे लोगों ने जताया विरोध, मिर्जापुर



मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले में स्थित सुरेका स्टेट कॉलोनी में बने पार्क को काटे जाने से रह रहे लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है ।

लोगों का आरोप है कि पूर्व में कॉलोनी में पार्क निर्माण किया गया था प्लाट बिक्री के वक्त प्लाट बेचने वालों के द्वारा सभी के उपयोग के लिए पार्क को मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल किया गया था ।
लोगों ने आरोप लगाया कि बढ़ रहे जमीन की कीमत के लालच में आकर पार्क की भी खरीद बिक्री कर दी गई है।
पार्क की खरीद बिक्री होने की खबर से लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
कॉलोनी में रह गए लोगों ने बड़े बड़े सुंदर पुराने वृक्ष हवादार ,वातावरण को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी सुंदर पौधों और वृक्षों की कटाई से कॉलोनी में रह रहे लोगों ने घोर आपत्ति जाहिर की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं