समाचारइलाज के दौरान हुई मौत-up. mirzapur

इलाज के दौरान हुई मौत-up. mirzapur

मड़िहान

घर पर सीमेंट का सेट लगा रहा युवक गिरकर हुआ घायल इलाज के दौरान हुई मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी रविवार को सेवानंद का पुत्र दीपचंद 33 वर्ष अपने घर की छत पर सीमेंट का शेड लगा रहा था अचानक शेड टूट गया औऱ 12 फिट नीचे जमीन पर गिर गयाआनन फानन में परिजन निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर चोट होने के कारण बनारस के एक निजी चिकित्सालय ले गए भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई परिजनों की सूचना पर पहुची मड़िहान पुलिस ने शव को कब्जे लेने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं