आज मेला क्षेत्र विंध्याचल में चार महिलाएं स्क्वाड एवं 5 VIP एस्कॉर्ट टीमों का रिहर्सल आदेशअनुसार पुलिस अधीक्षक कराया गया गौरतलब है कि इस बार 8 जोन को चार महिला स्क्वाड में बांटा गया है इनका विशेष कार्य उचक्कों राहगीरों पॉकेट मारो एवं मनचलों पर लगाम लगाना है हर सेक्टर में महिला पुलिसकर्मी एवं सादा कपड़ो में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे इन सभी स्कॉड की प्रभारी sho महिला थाना होगी। VIP एस्कॉर्ट्स के प्रभारी ए आर ओ होंगे जिससे अचानक कई वीवीआईपी के आने पर व्यवस्था ना चरमराय। इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गई है|
आज दिनांक 25.03.2017 को पुलिस अधीक्षक आपरेशन अरविन्द मिश्रा द्वारा थाना जिगना का निरीक्षण ,मालखाने का निरीक्षण कर ज्यादा दिन से पड़े मुकदमाती माल को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया, शास्त्रों की साफसफाई की जांच, थाने के रजिस्टरों, अभिलेखों का किया गया मुआयना, प्रपत्रों की जाँच कर समय से सम्मान वारंट तामिला हेतु निर्देश दिये।थाना परिसर ,भोजनालय ,बैरिकों का किया निरिक्षण साफ सफाई बनाये रखने व थाने पर आने वाले फरियादों की समस्या सुनकर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।