वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर।
*इस वर्ष नही निकलेगी माँ विंध्यवासिनी की जयंती पर शोभायात्रा*
जगत जननी माँ विंध्यावासनी के जयंती पर ‘श्रीराम सेवा समिति,दुर्गादेवी’ द्वारा आयोजित होने वाली
माँ विंध्यवासिनी जन्ममोत्स्व शोभायात्रा जो कि इस वर्ष दिनांक 05/08/2020, (भ्रादपद दृतिया) को हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने दी। साथ ही उन्होंने नगरवासियों से विनती किया कि सभी माता के श्रद्धालु इस घर में ही माँ की आराधना कर माँ की जयंती मनाए।
जय माता दी!