समाचारईट भट्टा के पास बने गड्ढे में नहाते वक्त दो बच्चे डूब...

ईट भट्टा के पास बने गड्ढे में नहाते वक्त दो बच्चे डूब के मरे, मिर्जापुर

*आज दिनांक 22.07.2020 को समय लगभग 11.30 बजे थाना को0देहात के गुरूसण्डी चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवनारायण यादव पुत्र कृपाशंकर यादव उम्र-12 वर्ष व सतीश कुमार यादव पुत्र श्यामलालयादव उम्र-08 वर्ष निवासीगण गुरूसण्डी थाना को0 देहात मीरजापुर, जो भैस चराने गये थे,गुरूसण्डी ईट भट्ठे के पास गढ्ढे के पानी में नहानें के दौरान डूब गये, उन्हे बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी गुरूसण्डी लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल के चिकित्सक द्वारा दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।घटना स्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी को0 देहात द्वारा किया गया है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं