समाचारई0वी0 मशीन व वी0वी0 पैट के रैण्डमाईजेशन के समय कई दल के...

ई0वी0 मशीन व वी0वी0 पैट के रैण्डमाईजेशन के समय कई दल के नेता रहे मौजूद,मिर्जापुर

मीरजापुर, 30 अप्रैल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की उपस्थिति में आज एन0आई0सी0 कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ई0वी0एम0 मशीनो व वी0वी0 पैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, सभी उप जिला मजिस्टेªट, के अलावा राजनैतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी से चंद्राशु गोयल, बहुजन समाजवादी पार्टी के सद्दाू राइन, अपना दल एस नमिता केसरवानी, कांग्रेस पार्टी से छोटे खान, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, प्रोफेसर बी0 सिंह, सहित अन्य राजनैतिकदलो के सदस्य उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं