मिर्जापुर धुंधी कटरा स्थित धर्मशाला में उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदी गुप्ता के कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता का समय निर्धारित किया गया था ।तत्पश्चात व्यापारियों के भी मिलने का कार्यक्रम निर्धारित था नंदी गुप्ता के आते ही व्यापारियों को रोककर प्रेस वार्ता पहले करते हुए देख व्यापारी आक्रोशित हो गए ।
व्यापारियों का कहना था कि काफी देर से व्यापारी बैठे हैं व्यापारियों को पहले सुना जाए नंदी समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने पहले प्रेस वार्ता के प्रस्ताव पर मुहर लगाया जिससे कुछ व्यापारी नाराज दिखाई दिए ।
फिलहाल अंततः मामला सब शांत हो गया व्यापारियों ने भी अपनी बात नंदी गुप्ता के सामने रखी और प्रेस वार्ता भी संपन्न हो गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्रियों में खास तौर पर वैश्य समुदाय में अपनी गहरी पैठ रखने वाले मंत्री का मिर्जापुर में जोरदार तरीके से कई जगह स्वागत किया गया है।
मिर्जापुर कपड़ा कमेटी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज बिनानी धर्मशाला में नंद गोपाल नंदी मंत्री का एक कार्यक्रम आगाज 2022 का आयोजन किया गया था जिसमें शायद अपने कपड़ा कमेटी के लोगों को और अन्य व्यापार मंडल के व्यापारियों को भी बुलाया गया था यह कह कर कि यह व्यापारियों का सम्मेलन होगा लेकिन जब मंत्री स्टेज पर आए तो सबसे पहले मीडिया से मुखातिब हो गए करीब 2 घंटा से इंतजार करने के पश्चात व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया और जब मंत्री आकर मीडिया से मुखातिब हो गए तब जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो मंच से बीजेपी नेता उत्तेजित होते हुए उतरे और वस्त्र व्यवसाई समिति के पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि आप लोगो को बैठना हो तो बैठे वरना हमारे कार्यक्रम से उठ कर चले जाएं इतना कहने पर ही सभी व्यापारी वर्ग काफी नाराज हो गए जैसा कि आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बी जे पी नगर के पदाधिकारी बीजेपी के पक्ष में वोट कराने के बजाय बीजेपी के विरोध में खड़े दिख रहे थे, क्योंकि जब व्यापारियों को इस तरह से बेइज्जत करेंगे तो व्यापारी इनके कहने पर आगाज 22तो क्या बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में आगाज करने से बचेंगे।