समाचारउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 10 नवंबर 2024 को आ रहे हैं मिर्जापुर,...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 10 नवंबर 2024 को आ रहे हैं मिर्जापुर, कई रूट को किया गया है डाइवर्ट

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि *दिनांकः10.11.2024 को मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के कछवां क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत* सुगम व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु निम्नवत् डायवर्जन किया जायेगा—
1-कस्बा कछवा की तरफ आने वाले सभी मार्गो पर भारी वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
2-मीरजापुर शहर से वाया भटौली ब्रिज, बरैनी, कस्बा कछवाँ, होते हुए वाराणसी/भदोही की तरफ जाने वाले वाहनो को बरैनी तिराहा (भटौली मार्ग पर) से वाया गडौली धाम होते हुए कटका रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3-कटका रोड से थाना कछवा तिराहा होते हुए जिन वाहनों को शहर मीरजापुर की तरफ जाना है, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन) से ग्राम बरैनी होते हुए वाया भटौली ब्रिज, मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4- कटका की तरफ से थाना कछवा तिराहा होते हुए जिन वाहनो को कस्बा कछवा होते हुए अदलपुरा की जाना है, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन) से भैंसा क्रासिंग तिराहा (कछवा रोड) होते हुए डायवर्ट किया जायेगा ।
5-कछवा रोड से भैंसा क्रासिंग होते हुए वाया कस्बा कछवा, मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले वाहनो को भैंसा क्रासिंग तिराहा से कछवा रोड स्टेशन वाया बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन), बरैनी तिराहा , भटौली ब्रिज होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
6-राजातालाब की तरफ से वाया जमुआ चौराहा, शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को इमामबाडा तिराहा, मझवां(विन्ध्या इन्स्टीट्यूट) से वाया रामापुर ललाइन का इनारा, भैंसा क्रासिंग तिराहा, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन), बरैनी तिराहा , भटौली ब्रिज से शहर मीरजापुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
7-राजातालाब की तरफ से वाया जमुआ चौराहा, अदलपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को जमुआ चौराहा से अदलपुरा की तरफ जाने दिया जायेगा।
8-अदलपुरा की तरफ से कस्बा कछवा होत हुए शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनो को जमुआ चौराहा से वाया इमामबाड़ा तिराहा, मझवा से रामापुरा ललाइन का इनारा, भैंसा क्रासिंग तिराहा, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरामशीन) बरैनी तिराहा ,भटौली ब्रिज, शहर मीरजापुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
9-अदलपुरा की तरफ से वाया कस्बा कछवा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों से अनुरोध है कि ये वाहन वाया चुनार होते हुए आवागमन करें।
10-राजातालाब,कटका,कछवा रोड की तरफ से वाया कस्बा कछवा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनो से अनुरोध है कि ये सभी वाहन वाया औराई, चील्ह तिराहा होकर आवागमन करें।
11-यह डायवर्जन मुख्यमन्त्री के दिनांक 10.11.2024 को आवागमन से 04 घण्टे पूर्व व प्रस्थान के पश्चात यातायात सामान्य होने तक लागू रहेगा।
12-आमजनमानस से अनुरोध है कि दिनांक 10.11.2024 को डायवर्जन समय से उक्त प्रमुख तिराहों चौराहों पर अनावश्यक आवागमन से बचें।
13-उपरोक्त डायवर्जन से जनसभा में प्रतिभाग करने वाले वाहन व इमरजेन्सी वाहन मुक्त रहेगें।
*आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग करें।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं