ब्रेकिंग न्यूज – अनुप्रिया गुट के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य धर्मराज पटेल और प्रदेश सचिव इंद्रजीत पटेल को अपना दल ने 13/2/2017 को ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाए जाने के पश्चात पार्टी से बाहर कर दिया था।पार्टी से बाहर किये जाने की वजह से दोनों नेता है नाराज है। शराब पी कर पार्टी नेताओ को गाली देने के आरोप मे दिनेश शुक्ला पार्टी से पहले ही बाहर किए जा चुके हैं ।लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के विरोध में बगावती तेवर का करेंगे एलान। अनुप्रिया पटेल और उनके पति पर पैसा लेकर टिकट देने का लगा सकते है आरोप। अनुप्रिया पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो के अनदेखी का भी लगा सकते है आरोप।
उनके पति पर पैसा लेकर टिकट देने का लगा सकते है
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5