उपखनिजों के अवैध खनन / परिवहन की की गयी जांच*

7

मीरजापुर 25 अक्टूबर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में उपजिलाधिकारी चुनार, खान अधिकारी मीरजापुर खान निरीक्षक मीरजापुर व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 24.10.2025 की रात्रि में जनपद मीरजापुर में उपखनिजों के अवैध खनन / परिवहन की जांच की गयी। छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा तहसील चुनार स्थित थाना अदलहाट अन्तर्गत उपखनिजों के अवैध परिवहन की जाँच में 28 वाहनों की जाँच की गयी जाँच के दौरान 06 वाहनों में वैध परिवहन प्रपत्र पाया गया तथा शेष 22 वाहनों को अवैध परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर थाना अदलहाट में निरुद्ध किये जाने की कार्यवाही गयी। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देव खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिका उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले क्रेशर प्लांट स्वामियो / मालिको से भी प्रति वाहन रु० 500000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग को लगभग रू0 143.00 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना की वसूली की प्राप्ति होगी। जनपद में स्थापित केशर प्लांटों में भण्डारित उपखनिज की पैमाईश जांच भी राजस्व विभाग व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरन्तर की जा रही है जिसमें लगभग 16 स्टोन क्रेशरों पर 496.50 लाख की धनराशि अधिरोपित की गयी है, जिसमें से राजस्व क्षति की धनराशि रु0 171.00 लाख की धनराशि जमा करायी जा चुकी है। नियमों के उल्लंघन किये जाने के कारण 23 स्टोन क्रेशर स्वामियों के विरुद्ध 115.00 लाख की धनराशि अधिरोपित की गयी है। इसी प्रकार जनपद में संचालित खनन प‌ट्टों में स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन्, जनित सीज आईकडी से भिन्न पहिया ब्लॉक का अवैध खनन, निर्गत ई एम०एम०-11 के सापेक्ष कम मात्रा के खनन करने वाले प‌ट्टाधारकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है, यदि किसी प‌ट्टाधारक / वाहन स्वामी स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह सितम्बर 2025 तक अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त 1588 वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राजस्व क्षतिपूर्ति की धनराशि 50 606.18 लाख शासित के रूप में वसूल की गई है तथा अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त 06 व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। जनपद में अवैध खनन / परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।