
मीरजापुर 09 दिसम्बर 2025- निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ०प्र० खनिज भवन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में जीतेन्द्र
सिंह, खान अधिकारी, मीरजापुर एवं निदेशालय, लखनऊ की प्रवर्तन टीम द्वारा द्वारा दिनांक 06 से 08 दिसम्बर 2025 तक जनपद में अभियान चलाकर उपखनिजों के अवैध परिवहन / ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध औचक जॉच / कार्यवाही की गयी। औचक निरीक्षण के
प्रवर्तन टीम ने उपखनिज का परिवहन करने में अनियमतता पाये जाने पर मे 27 वाहनों में से 25 वाहनों पर आनलाईन चालान कर 6,44,500/-वसूल कर मौके पर जमा कराया गया तथा 02 वाहनों को थाना अदलहाट व थाना अहरौरा की सुपुर्दगी में दिया गया। उपरोक्त वाहनों पर
नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले क्रेशर प्लांट स्वामियो/ मालिको से भी प्रति वाहन रु0 500000. 00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। यदि किसी
पट्टाधारक / वाहन स्वामी / स्टोन केशर संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाना पाये जायेगा तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जनपद में अवैध खनन / परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियत्रंण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।















