अपना दल (एस) पार्टी द्वारा वाराणसी के रोहनियां विधानसभा के जगतपुर मैदान में आयोजित 2 जुलाई जन स्वाभिमान रैली में जाते समय मीरजापुर जिले के ब्लाक राजगढ़ के ग्राम सभा नीबीया के अपना दल (एस) के कार्यकर्ता राम अवध, अजीत सिंह, पबिन्दर, सत्यपाल सिंह की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने घर जाकर घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया और उपचार के लिए सहायता राशि प्रदान किया मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, अवधेश पटेल, सुजीत पटेल, अनील कुमार सिंह, गिरीश चन्द्र, रमेश नेता, उदय पटेल, राजदीप, रविशंकर, जयप्रकाश सिंह उपस्थित रहें।
उपचार के लिए सहायता राशि प्रदान किया- आशीष सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5