उपनिरीक्षक प्रेम कुमार सिंह का निधन, मिर्जापुर

71


आज दिनांक 13.06.2022 को कोतवाली हजरतगंज, लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि उप-निरीक्षक प्रेम शंकर सिंह पुत्र स्व0 मुखिराम सिंह निवासी ग्राम भीखमपुर थाना फेफना जनपद बलिया, जो बेगमपुरा ट्रेन से लखनऊ जा रहे थे कि अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिन्हे जीआरपी लखनऊ द्वारा इलाज हेतु सिविल हॉस्पिटल लखनऊ भिजवाया गया, जहां उप-निरीक्षक उपरोक्त की मृत्यु हो गई । मौके पर मृतक की पुत्री व पौत्र मौजूद है । कोतवाली हजरतगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उप-निरीक्षक प्रेमशंकर सिंह (PNO No. 832761315) थाना जमालपुर पर तैनात थे, वर्ष 1983 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे ।