छानबे। । छानबे ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरा व विजयपुर मे वर्ष 2016-17व 2017-18के चतुर्थ वित्त चौदहवां वित्त आयोग व शौचालय का सत्यापन मंगलवार को पंचचायती राज विभाग के उप निदेशक विंन्ध्याचल मंडल परवेज आलम खां ने किया ।ग्राम पंचायत गौरा मे ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश प्रतापसिंह व ग्राम प्रधान विद्या सिंह ने विकास कार्यों के सम्बंधित कागजात पेश किया जिसे चौपाल मे उपस्थित लोगों से बारी बारी से पूछ कर सत्यापन किया गया ।ग्रामीणों ने कार्य होना बताया ।ग्राम प्रधान विद्या सिंह ने स्थलीय निरिक्षण की बात कही ।इस मौके पर सूरज सिंह रामू सिंह राकेश कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे ।उप निदेशक ने नाली खडंजा हैण्डपम्प सीसी रोड इंटर लाकिंग खडंजा शौचालय की जानकारी लोगों दी और सत्यापन किया ।खुले मे शौच न करने शौचालय का प्रयोग करने पर विशेष बल दिया ।इसके बाद विजयपुर ग्राम पंचायत भवन पर लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा शौचालय मे ठीकेदारी प्रथा कत्तई नही होना चाहिए ।उन्होंने बताया कि स्वच्छता ग्राही जो शौचालय बनवाएगा उसी का भुगतान होगा ।विजयपुर मे शौचालय कम बनने पर नाराजगी जताई ।उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी अपना शौचालय बनवाने का इच्छुक है वह मानक के अनुरूप बनवा कर पैसा ले सकता है ।विजयपुर मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे इंटर लाकिंग खडंजा वालपेंटिंग तथा सफाई का निरिक्षण कर संतुष्टि जताई । अवसर पर प्रधान मनोजकुमार ग्राम विकास अधिकारी हरिश्चंद्र विंद राज कुमार विजय चौरसिया विजय बिंद आदि मौजूद रहे ।
उप निदेशक पंचायती राज ने विकास कार्यो का किया सत्यापन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5