समाचारउमर,ओमर वैश्य परिषद ने जनपद वासियों से की अपील-मिर्जापुर

उमर,ओमर वैश्य परिषद ने जनपद वासियों से की अपील-मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर , ऊमर ओमर वैश्य परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने विश्ववयापी महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस पर चिन्ता व्यक्त किया । जिससे पूरी दुनिया के साथ,साथ हमारा मुल्क भारत भी इस वायरस की चपेट में है, जिस कारण हम सभी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि मोदी जी ने इक्कीस दिनों का लाक डाउन की घोषणा कर देश हित में काम किया है ।हम सभी को अक्षर सह मोदी जी द्वारा दिए जा रहे देश हित में निर्देश का पालन करना है ।घर के बाहर न निकलने की सलाह को दोहराते हुए अनिल गुप्ता ने कहा कि सिर्फ इमरजेंसी में ही घर के बाहर निकलने का सोचे ।घर में ही रहते हुए भी अत्यंत सावधानी बरते जाने की सलाह दिया कहा कि घर में भी बाहर से आए हुए लोगों का प्रवेश बंद कर दे। काम वाले लोगों का भी घरों में प्रवेश पर प्रतिबंध होना चाहिए। किसी भी दशा में लोगों से मिलने पर पूरा परहेज रखें ।यदि अति आवश्यक हो तो निश्चित दूरी बनाकर ही बातचीत करें ।डब्ल्यूएचओ के द्वारा निर्देशित नियमावली का पालन करें, कुछ दिनों की बात है यदि आप घर में बने रहते हैं तो आने वाला समय अत्यंत सुखदाई साबित होगा ।कोरोनावायरस के संक्रमण के वीभत्स से हम सब बच सकते हैं ।जरा सी लापरवाही भारी त्रासदी के रूप में तब्दील हो जाएगी । इस विषम परिस्तिथि से पार पाने के लिए सरकार को पूर्ण रूप से लॉक डाऊन करना पड़ा है,जिस कारण हम सभी की जीवन शैली अस्त,व्यस्त हो गई है ,किन्तु इस महामारी से बचने व अपनो को बचाने के लिये सावधानी जरूरी है ।इसलिए मेरा आप सभी आमजनमानस व परिषद के लोगो से निवेदन है कि आप लोग खुद भी सुरक्षित रहे व अपनो को भी सुरक्षित रहने के लिए कहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं