समाचारउमर वैश्य परिषद और बीजेपी के लोगों ने बांटे खिचड़ी,मिर्जापुर

उमर वैश्य परिषद और बीजेपी के लोगों ने बांटे खिचड़ी,मिर्जापुर



उमर उमर वैश्य महिला मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मिर्जापुर नगर मंडल के तत्वाधान में मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी लाइ चूड़ा बदाम पट्टी तिलपट्टी वगैरा-वगैरा
वितरण किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता अनिल गुप्ता देवेंद्र गुप्ता राकेश सुनील उमर और सीमा गुप्ता सुमन गुप्ता राधा देवी रीता देवी डॉली अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।

लगभग 500 लोगों को खिचड़ी का वितरण किया गया.
इसमें नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे। उपरोक्त कार्यक्रम पुरानी बजाजी पक्का घाट रोड पर संपन्न हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं