अहरौरा मीरजापुर वाराणसी शक्तिनगर रोड पर शुक्रवार साय लगभग साढ़े पाँच बजे सोनभद्र से वाराणसी जा रही ट्रक ने सायकिल सवार मनीष सोनकर उम्र 60 बरस को कुदारन मोड़ के पास टक्कर मार दिया जिससे मनीष गम्भीर रुप से घायल हो गया आस पास के लोग उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लेकर आये जहाँ स्थिति गम्भीर देख उसको ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार मनीष अहरौरा बाजार से सायकिल से घर जा रहा था
होम समाचार