उसरी खमरिया (जमुआ) निवासनी कलुई की लाश पुलिस ने लटकता हुआ किया बरामद

125


आज दिनांक 11.07.2022 को समय करीब 02.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम उसरी खमरिया (जमुआ) निवासनी कलुई देवी पत्नि राम नाथ बिन्द उम्र करीब 65 वर्ष द्वारा अपने घर के बाहर पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया गया । सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।