समाचारउ0नि0बृजनाथ गुप्ता के निधन से पुलिस जगत में शोक

उ0नि0बृजनाथ गुप्ता के निधन से पुलिस जगत में शोक

उ0नि0 बृजनाथ गुप्ता पुत्र स्व0 कविलास प्रसाद गुप्ता पीएनओ 812190278 निवासी सागर पाली थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 60 वर्ष , जो थाना कछवां जनपद मीरजापुर में नियुक्त थे एवं सांस के मरीज थे जिनकी पहले से ही तबियत खराब चल रही थी। दिनांक 23/24.02.2022 की रात्रि इनकी तबियत खराब हुई जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी कछवां ले जाया गया जहां चिकित्सको द्वारा उ0नि0बृजनाथ गुप्ता उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं