समाचारऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में विद्युत अभियंताओं ने भरी हुंकार-MIRZAPUR

ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में विद्युत अभियंताओं ने भरी हुंकार-MIRZAPUR

मिर्जापुर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दिनांक 5,8 ,2019 से चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में लगातार दूसरे दिन मिर्जापुर क्षेत्र के तीनों जनपदों के समस्त अवर अभियंता तथा प्रोन्नत सहायक अभियंता प्रोन्नत अधिशासी अभियंताओं ने फतहा स्थित मुख्य अभियंता मिर्जापुर के कार्यालय पर ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चलाया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अनिल शुक्ला ने किया। विशिष्ट अतिथि आंचल अध्यक्ष इंजीनियर अवधेश मिश्रा व अंचल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए के यादव रहे । अभियंता अपनी मांगों को लेकर उद्वेलित रहे ।सभी ने एक सुर से संगठन द्वारा की जा रही मांगों को ना माने जाने तक प्रदर्शन की बात कही। जनपद अध्यक्ष मिर्जापुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 24 घंटे विभाग को देने वाले अवर अभियंताओं की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है ।यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।बेहतर कार्य संस्कृति और उचित सुविधाओं की लड़ाई सार्थक परिणाम आने तक जारी रहेगी ।जनपद के सचिव इंजीनियर रमन चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 26,8, 2019 में केंद्रीय नेतृत्व की प्रबंध से लगभग 3 घंटे तक चली वार्ता विफल रही। इस परिस्थिति में आंदोलन और गति पकड़ेगा ।सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 26, 8, 27,8 2019 तथा 28,8, 2019 को मुख्य अभियंता कार्यालय पर एवं 30,8 ,2019 को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा । इस दौरान इंजीनियरिंग विजय पटेल एंड पटेल कृपा शंकर यादव इंजीनियरिंग इंजीनियर जयप्रकाश भारती विजय यादव हरिशंकर कुशवाहा अक्षय यादव शैलेश बिना लो कन्हैया मुकेश सतीश कमला अरुण रमन के लावा अन्य तीनों जनपदों के समस्त अभियंता उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं