वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर 04 अगस्त 2020. ( उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज चुनार तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोल्हनपुर में 33/11 के 0 वी 0 विदयुत उपकेन्द्र का विधिवत पूजन – अर्चन के साथ शिलान्यास किया । इस अवसर पर , जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल , पुलिस अधीक्षक डा 0 धर्मवीर सिंह , मुख्य अभियन्ता विदयत के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे । शिलान्यस के बाद मंत्री ने बताया कि 33/11 के 0 वी 0 इस विदयुत उपकेन्द्र का निर्माण बिजनेस प्लान वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत स्वीकृत करया गया है । निर्माण कार्य का कुल लागत रू 0 383.56 लाख है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में गाल्हनपुर एवं उसक आस – पास 25-30 गांव की विद्युत आपूर्ति 33/11 के 0 वी 0 उपकेन्द्र पडरी से निर्गर 11 के 0 वी 0 गोल्हनपुर फीडर से की जा रही है । 11 के 0 वी 0 गोन्हनपुर फीडर की कुल नेटवर्क लगभग 60 किलोमीटर है । जो पहाड़ों और खेतों से गजरते हुये इन गांवो में आती है । जिसकी वजह से इन गांवों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है एवं फाल्ट की स्थिति में उनको दूर करने में काफी समय लग जाता है । 33 के 0 वी 0 लाइन का निर्माण 132/33 के 0 वी 0 विद्यत उपकेन्द्र कजरहट चुनार से पोषित 33/11 के 0 वी 0 वियत उपकेन्द्र गोल्हनपुर की 33 के 0 वी 0 लाइन की 10 कि 0 मी 0 लाइन निर्माण प्रस्तावित है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन क्षेत्र को विद्यत आपूर्ति 33 के 0 वी 0 विद्यत उप केन्द्र पडरी 11 के ० वी ० गोल्हनपुर फीडर से की रही है जिसकी लम्बाई 22 कि 0 मी 0 है जिससे इस क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है । मंत्री ने कहा कि इस उपकेन्द्र के निर्माण से गोल्हनपर ग्राम के अलावा , नुनौटी , बरगवा , कूबागवा , कूबाकला , तरंगा , गोबरदहां , मडफा , अनन्तपुर सहित लगभग 32 गांव की विद्यत आपूर्ति में गुणात्मक आपूर्ति किया जा सकेगा । मंत्री ने कहा कि आगामी 2022 तक इस क्षेत्र में पेयजल , सडक , सिंचाई तथा विद्युत की समस्या को हमेशा के लिये समाप्त करते हुये सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि हर जर को नल से जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की आपूर्ति कर समस्या का समाधान किया जायेगा । इसी प्रकार इमिलिया , ददरा पहाडी , धुरकर से मडिहान सडका का चौड़ीकरण कार्य की भी स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही कार्य प्रारम् । होगा । विकास की नई उचाई छूयेगा यह क्षेत्र । इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सभी आगन्तुको धन्यावाद व आभार व्यक्त किया । मंत्री का स्वागत मुख्य अभियन्ता विदयत सहित बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया ।
ऊर्जा मंत्री ने गोल्हनपुर में विद्युत उपकेंद्र का किया शिलान्यास ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5