समाचारऊर्जा मंत्री ने गोल्हनपुर में विद्युत उपकेंद्र का किया शिलान्यास ,मिर्जापुर

ऊर्जा मंत्री ने गोल्हनपुर में विद्युत उपकेंद्र का किया शिलान्यास ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर 04 अगस्त 2020. ( उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज चुनार तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोल्हनपुर में 33/11 के 0 वी 0 विदयुत उपकेन्द्र का विधिवत पूजन – अर्चन के साथ शिलान्यास किया । इस अवसर पर , जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल , पुलिस अधीक्षक डा 0 धर्मवीर सिंह , मुख्य अभियन्ता विदयत के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे । शिलान्यस के बाद मंत्री ने बताया कि 33/11 के 0 वी 0 इस विदयुत उपकेन्द्र का निर्माण बिजनेस प्लान वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत स्वीकृत करया गया है । निर्माण कार्य का कुल लागत रू 0 383.56 लाख है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में गाल्हनपुर एवं उसक आस – पास 25-30 गांव की विद्युत आपूर्ति 33/11 के 0 वी 0 उपकेन्द्र पडरी से निर्गर 11 के 0 वी 0 गोल्हनपुर फीडर से की जा रही है । 11 के 0 वी 0 गोन्हनपुर फीडर की कुल नेटवर्क लगभग 60 किलोमीटर है । जो पहाड़ों और खेतों से गजरते हुये इन गांवो में आती है । जिसकी वजह से इन गांवों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है एवं फाल्ट की स्थिति में उनको दूर करने में काफी समय लग जाता है । 33 के 0 वी 0 लाइन का निर्माण 132/33 के 0 वी 0 विद्यत उपकेन्द्र कजरहट चुनार से पोषित 33/11 के 0 वी 0 वियत उपकेन्द्र गोल्हनपुर की 33 के 0 वी 0 लाइन की 10 कि 0 मी 0 लाइन निर्माण प्रस्तावित है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन क्षेत्र को विद्यत आपूर्ति 33 के 0 वी 0 विद्यत उप केन्द्र पडरी 11 के ० वी ० गोल्हनपुर फीडर से की रही है जिसकी लम्बाई 22 कि 0 मी 0 है जिससे इस क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है । मंत्री ने कहा कि इस उपकेन्द्र के निर्माण से गोल्हनपर ग्राम के अलावा , नुनौटी , बरगवा , कूबागवा , कूबाकला , तरंगा , गोबरदहां , मडफा , अनन्तपुर सहित लगभग 32 गांव की विद्यत आपूर्ति में गुणात्मक आपूर्ति किया जा सकेगा । मंत्री ने कहा कि आगामी 2022 तक इस क्षेत्र में पेयजल , सडक , सिंचाई तथा विद्युत की समस्या को हमेशा के लिये समाप्त करते हुये सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि हर जर को नल से जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की आपूर्ति कर समस्या का समाधान किया जायेगा । इसी प्रकार इमिलिया , ददरा पहाडी , धुरकर से मडिहान सडका का चौड़ीकरण कार्य की भी स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही कार्य प्रारम् । होगा । विकास की नई उचाई छूयेगा यह क्षेत्र । इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सभी आगन्तुको धन्यावाद व आभार व्यक्त किया । मंत्री का स्वागत मुख्य अभियन्ता विदयत सहित बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं