समाचारएकाउंटेंट घूंस मांगने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार-MIRZAPUR

एकाउंटेंट घूंस मांगने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर जमालपुर स्वास्थ्य विभाग का एकाउंटेंट घूंस मांगने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।जानकारी के मुताबिक विभाग में टाटा सूमो किराये पर काफी समय से चल रहा था ।गाड़ी मालिक के द्वारा गाड़ी का किराया बकाया मांगने के एवज में रामजनम सिंह एकाउंटेंट स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत के द्वारा 30000 रु. की मांग की गई थी ।जिससे तंग आकर पीड़ित ने इंटेलिजेन्स ब्यूरो से शिकायत किया ।ब्यूरो प्रमुख प्रमोद कुमार पाण्डे ने मिडिया से बात करते हुए बताया की 10000 रु.घूंस लेते हुए रामजनम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया ।इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया ।घूंस लेकर काम करने वाले कर्मचारी व् अधिकारीयों में दहशत का माहौल देखा गया है ।इसी इंटेलिजेन्स ब्यूरो की टीम ने कुछ दिनों पूर्व मिर्ज़ापुर के बिजली विभाग के एक बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था जो की सर्वविदित है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं