छानबे एक और हुआ जहर खुरानी का शिकार
विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सर्रोई अस्पताल के सामने मीरजापुर इलाहाबाद मार्ग पर रविवार को सुबह नौ बजे अचेतावस्था मे एक लगभग 25वर्षीय युवक मिला है ।जिसे पी आर वी पुलिस ने सर्रोई अस्पताल मे भर्ती कराया है जहां पर इलाज चल रहा है ।बताया जाता है कि मीरजापुर से इलाहाबाद की ओर जा रही एक बस से युवक को सड़क पर अचेतावस्था मे बस नीचे रख कर चालक बस लेकर चला गया ।एक दुकानदार ने सौ नम्बर पर डायल किया और घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने युवक को सर्रोई अस्पताल मे भर्ती कराया ।युवक की जेब से हावडा़ से मीरजापुर का एक जनरल टिकट मिला है युवक लगभग 25वर्ष का है ।लोगों का मानना है कि वह जहर खुरानी का शिकार हुआ है ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के चिकित्सक का कहना है कि होश आने मे समय लगेगा ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ने बेहतर इलाज के लिए 12बजकर 30 मिनट पर जिला हॉस्पिटल रेफर किया ।जिसको 108 नंबर एम्बुलेंस चील्ह की आकर जिला अस्पताल ले गई ।
एक और हुआ जहर खुरानी का शिकार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5