मीरजापुर 16 जनवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रूपये एक करोड़ से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा एवं पूर्वांचल विकास निधि जिलांश के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की भी समीक्षा की गयी। बैठक में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गई। अधिशासी अभियंता नगरीय के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार जानकारी न दिए जाने व कार्य
प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र ईकाई द्वारा कराए जा रहे कार्य मेडिकल कालेज में मल्टीपर्पज हाल की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित आडीटोरियम के बारे में जानकारी ली गई बताया गया कि अभी कार्य प्रारम्भ नही किया गया हैं जिस पर
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सीढ़िया व स्टेज बनाने हेतु निर्देशित किया गया। राजकीय पालीटेक्निक राजगढ़ मीरजापुर के प्रगति के बारे में बताया गया कि 1100 मीटर का बाउंड्रीवाल बनाया जाना है जिसमें से 700 मीटर तक बाउंड्रीवाल बना दिया गया है एवं विद्युत संयोजन का कार्य कराया जाना है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर बाउंड्रीवाल बनवाना सुनिश्चित करे तथा विद्युत संयोजन हेतु स्टीमेट
बनाकर अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, सीखड़, पड़री, हलिया में कार्य प्रगति पर है, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण होने के उपरान्त शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि एस0आई0टी0 जांच में जो भी परियोजनाए लम्बित है एक कमेटी बनाकर फालोअप कराने का निर्देश दिया। 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय मीरजापुर में प्रगति न होने पर जिलाधिकारी
द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु शासन को पत्राचार करने का निर्देश दिया। अतिपिछड़ा नक्सल क्षेत्र जनपद मीरजापुर के मड़िहान तहसील में 100 छात्र क्षमता के बालिका छात्रावास निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बताया गया कि 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा जा चुका है तथा शेष कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र हेतु शासन को पत्राचार करे ताकि शेष धनराशि प्राप्त हो सकें। जिला कारागार मीरजापुर में टाइप-2 के 06 नग आवास व एक ब्लाक निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य को समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित कराएं। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, उ0प्र0
राज्य निर्माण सहकारी संघ मिमिटेड लखनऊ, यू0पी0 सिडको, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, निर्माण खण्ड भवन, निर्माण खण्ड-2, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण श्रम विकास सहकारी संघ, बाणसागर नहर खण्ड-5, 8, 10, सिचाई खण्ड चुनार, लघु डाल नहर खण्ड, सिरसी बांध प्रखण्ड, नलकूप के कार्यदायी के पदाधिकारियों के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार विस्तृत की समीक्षा की गई तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी
डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला अर्थ संख्या अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व कायदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
एक करोड़ से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5