VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- मुख्यमंत्री ने दिया 31227 नवनियुक्त शिक्षकों को नवरात्र पर नियुक्त का तोहफा
मीरजापुर में 582 शिक्षकों को विधायक नगर, विधायक मझंवा व जिलाध्यक्ष ने वितरण किया नियुक्ति पत्र
मीरजापुर, 16 अक्टूबर, 2020- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31227 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नवरात्र के एक दिन पूर्व नवरात्रि का तोहफा दिया गया। इस अवसर पर वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों एवं पूर्व से शिक्षा मित्र पद पर तैनात रहे नवनियुक्त शिक्ष्कों से वार्ता भी की गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश में एक करोड 80 लाख बच्चों के भविष्य को सवारने की जिम्मेदारी अब नवनियुक्त शिक्षकों की प्राथमिकता है वे पूरे लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब शिक्षा मित्रों पर संकट आया तो आश्वासन दिया गया था जो आज उनके मेहनत का फी है उन्हें भी शिक्षक के लिये नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि 31227 शिक्षकों के नियुक्ति में किसी प्रकार भेदभाव न करते हुये पूरी पारदर्शिता के साथ आरक्षण के मानक को पूरा करते हुये चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षकों के नियुक्ति के सापेक्ष आज 31227 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है आगे भी अवशेष शिक्षकों को जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर पारदर्शिता के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टैक्नालाजी की प्रक्रिया को अपना कर विकास की मुख्य धारा से जुडने की आवश्यकता है, निश्चित रूप से नवनियुक्त यूवा शिक्षक योग्य हैं वे नई टैनालाजी का प्रयोग करेगें और छात्रों को विकास के पथ ले जाने में कामयाब होगें। मुख्यमंत्री द्वारा मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प योजना की चर्चा करते हुये कहा कि स्कूलों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि को मुहैया कराकर स्कूलों का कायाकल्या किया गया है। उन्होंने कहा कि 100 दिन के प्रदेश के प्रत्येक स्कूलों में शुद्ध पेयजल पाइप लाइन के द्वारा मुहैया करायी जायेगी।
एन0आई0सी0 में वीडियो कांन्फ्रंसिंग में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझंवा सुचिस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह उपस्थित रहे। तदुपरान्त राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझंवा सुचिस्मिता मौर्य, जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण मिश्र के द्वारा जनपद के 586 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा, नगर विधायक, एवं विधायक मझवा के द्वारा नियुक्ति पत्र के वितरण के आदि उपस्थित लोगों को वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, प्राचार्य डायट के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।