उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद – मीरजापुर के तत्वाधान में जनपद- मीरजापुर एवं भदोही के समस्त सी०बी० एस० ई० बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर, फ्लाक लीडर का एक दिवसीय (बिगनर कोर्स) (स्काउट प्रशिक्षण) डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब, मीरजापुर में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद- मीरजापुर व सन्त रविदास नगर (भदोही) के कुल 70 प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह रही व विशिष्ट अतिथि के रूप में ए०एस०ओ०सी० विंध्याचल मंडल राजेश प्रजापति, जिला कमिश्नर (स्काउट) बेचन सिंह, डी०टी० सी० (भदोही) चंद्रेश राय व डी०ओ० सी० (मीरजापुर) मुकेश सिंह, व मनोज कुमार ‘ नीलम’ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घघाट्न मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।विद्यालय की निर्देशिका महोदया आने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हे
अपने विद्यालयों में स्काउटिंग विद्या को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि के माध्यम से राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
प्रशिक्षण के अन्तर्गत कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा संगठन, स्काउटींग क्या है , स्काउट चिन्ह, बाँया हाथ मिलाना, स्काउटिंग का इतिहास , नियम, प्रतिज्ञा सिद्धान्त , दल संचालन एवं दल पंजीकरण, यूनिट लीडर की प्रगति आदि विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
साथ ही साथ कृष्ण मोहन शुक्ला (राष्ट्रपति पुरस्कृत ) को समस्त प्रतिभागियों के सहमति से जिला आयुक्त (स्काउट) बेचन सिंह व सिटी कोऑर्डिनेटर कंचन श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से सी०बी०एस०ई०स्कूल के जिला स्काउट कोऑर्डिनेटर घोषित किया गया ।
एवं कार्यक्रम संयोजिका कंचन श्रीवास्तव (सी०बी०एस०ई० को-ऑर्डिनेटर (भदोही मिर्जापुर) ने प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए । सभी विद्यालयों में स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल दल संचालन हेतु मार्गदर्शन किया तथा उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सी०बी०एस०ई० विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग क्रियाकलाप आज के परिवेश छात्र जीवन में महत्वपूर्ण शिक्षा है के माध्यम से समाज एवं देश के लिए आदर्श नागरिक तैयार करते हैं और अपने स्तर पर स्काउटिंग की प्रगति हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए आस्वस्त किया।
विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने कार्यक्रम की सफलता हेतु भारत स्काउट गाइड जनपद मिर्जापुर संगठन एवं समस्त प्रतिभागियों को बधाई दिया व स्काउटिंग के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं व्यक्त किये।
समस्त कार्यक्रम का संचालन सुमिता दत्ता एवं के०एम० शुक्ला (राष्ट्रपति पुरस्कृत) ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय कुमार, सुरेश कुमार बिंद आनंद कुमार मौर्य ,आदिल सर, अमित प्रजापति, साधना मैम रूद्रेश सर, अरविंद सर, प्रकाश सर शोभा मैंम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एक दिवसीय (बिगनर कोर्स) (स्काउट प्रशिक्षण) डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब, मीरजापुर में आयोजित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5