भारत स्वाभिमान/पतंजलि योगपीठ के नेतृत्व में आज दिनांक 08दिसम्बर2018को माँ विन्ध्यवासिनी कम्प्यूटर सेन्टर,पड़री, जिला – मीरजापुर उ०प्र०में योगी राजेश भाई आर्य के नेतृत्व में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अष्टांग योग, आयुर्वेद और स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत के साथ-साथ वैदिक भारतीय संस्कृति का गौरव भारतीय शिक्षा , भारतीय चिकित्सा तथा स्वस्थ दिनचर्या , आहारचर्या, घरेलुचिकित्सा के बारे में सभी को अवगत कराया । इस दिव्य अवसर पर संस्था के प्रबन्धक अभय तिवारी ने दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ और संचालन सदर तहसील प्रभारी योगी राजेश भाई आर्य ने किया तथा इस अवसर पर योग शिक्षक दिनेश भाई आर्य, अमित ओझा, आनन्द दुबे तथा सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5