समाचारउप निरीक्षक सहित 9 पुलिस कर्मचारी गुरसंडी मामले में किए गए निलम्बित...

उप निरीक्षक सहित 9 पुलिस कर्मचारी गुरसंडी मामले में किए गए निलम्बित ,मिर्जापुर

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा निम्नलिखित उप-निरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी नागरिक पुलिस को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरुसण्डी में हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित प्रकरण का ससमय संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है —*
1.उप-निरीक्षक महफूज अहमद, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
2.मुख्य आरक्षी-सीताराम गौतम, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
3.मुख्य आरक्षी-अम्बिका मौर्या, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
4.मुख्य आरक्षी-सुरेन्द्र राम भारद्वाज, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।

5.मुख्य आरक्षी-सुनील कुमार, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
6.मुख्य आरक्षी-सुनील कुमार सिंह यादव, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
7.मुख्य आरक्षी-राजेश यादव, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।

8.आरक्षी-अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
9.आरक्षी-अगम सिंह, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं