एक बार फिर लेखपाल संघ संगठन आंदोलन करने पर विवश-MIRZAPUR

45

9453821310-जनपद मिर्जापुर में आज दिनांक 3-7-18 को एक बार फिर लेखपाल संघ संगठन आंदोलन करने पर विवश है |सूत्रों के अनुसार ऐसा भी ज्ञात हुआ है कि इस संगठन ने सरकार की लापरवाही और झूठे वादों से तंग आकर आज ही संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का भी निर्णय ले लिया है ।जैसा कि संगठन ने बयान किया कि यह संगठन ज्वलंत समस्याओं को पत्राचार एवं वार्ता के माध्यम से शासन के समक्ष उठाता रहा है और अपनी जायज मांगों को भी सरकार के समक्ष कई दफा जाहिर किया जिसके बावजूद शासन द्वारा कोई कार्यवाही ना की गई , शासन द्वारा शासनादेश निर्गत ना होने के कारण मजबूरीवश वर्ष 2016 से लेकर आज दिनांक तक कई दफा लेखपाल संवर्ग को आंदोलन करना पड़ा किंतु उसके बावजूद भी सरकार के कानों में कोई जू तक रेंगती नजर नहीं आ रही |लेखपाल संवर्ग में मीडिया के समक्ष वेतन उच्चीकरण , भत्तों में वृद्धि , पेंशन विसंगति आदि जैसी मुख्य मांगों की महत्ता का भी वर्णन किया।