समाचारएक लाख की कीमत की अवैध हीरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,...

एक लाख की कीमत की अवैध हीरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर



*मीरजापुर पुलिस द्वारा 10 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 01 लाख रू0) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बिक्री के 40,120 रू0 बरामद—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 20.09.2022 को थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर को0कटरा थाना क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रत्येक के कब्जे से 05-05 ग्राम कुल मात्रा 10 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 01 लाख) एवं कब्जे से बिक्री के 40,120 रू0 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0स0-188/2022 व 189/2022 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*विवरण पूछताछ-*
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताये कि हम लोग चोरी छूपे बाहर से नशीला पदार्थ हेरोइन लाते है तथा छोटी-छोटी पुड़िया में रखकर ग्राहको को बेचते है, इसके बदले में हम लोगो की अच्छी आमदनी हो जाती है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. प्रिंस सोनकर पुत्र जितई उर्फ जितेन्द्र कुमार सोनकर निवासी बथुआ सोनकर बस्ती थाना को0कटरा मीरजापुर ।
2. दीपू सोनकर पुत्र भीमलाल सोनकर निवासी बथुआ सोनकर बस्ती थाना को0कटरा मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण —*
• 10 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 01 लाख).
• रू0 40,120/- बिक्री का.
*अभियुक्त प्रिंस सोनकर का आपराधिक इतिहास—*
1. मु0अ0सं0-31/2018 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-172/2019 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0स0-188/2022 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*अभियुक्त दीपू सोनकर का आपराधिक इतिहास—*
1. मु0अ0स0-189/2022 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी थाना को0कटरा मय टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं