VIRENDRA GUPTA – कैलहट(मिर्जापुर)
उत्तर प्रदेश आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन मीरजापुर की एक आवश्यक बैठक यूपिटेक प्राइवेट आईटीआई कालेज कैलहट में सम्पन्न हुई।एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में तीन लाख पचास हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।व्यवसायिक शिक्षा परिषद की बड़ी लापरवाही के चलते एक लाख पचास हजार छात्र छात्राओं का रिजल्ट रुकने से इनका भविष्य अधर में लटका गया है। छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी काफी परेशान हैं।वहीं कालेजों की विश्वसनीयता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। मण्डल अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित किया जाय अन्यथा एसोसिएशन को पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि नए यूनिट खोलने पर परिषद द्वारा पचास हजार रुपए गारंटी मनी को समाप्त किया जाय। जिलाधिकारी और उपजिलाधकारी द्वारा कालेज का जांच कराने का आदेश वापस लिया जाए।अध्यक्षता संरक्षक गामा सिंह तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से सोनी विकाश आईटीआई के प्राचार्य दिनेश सिंह, राजकुमार सिंह,अरुण प्रताप सिंह,प्रेमनाथ मिश्रा,मुकुंद प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार सिंह,उमेश सिंह,जय प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक लाख तीस हजार रुके हुए रिजल्ट को तत्काल घोषित करने की हुई मांग-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5