मिर्ज़ापुर -छानबे विधान सभा से अपनादल व बीजेपी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में राहुल कोल ने बताया की छेत्र की विकास के लिए सबसे पहले शिक्छित होना पड़ेगा जो शिक्छा के छेत्र में माहिर रहेगा वो छेत्र का विकास ज्यादा अच्छा करा सकता है| LLB , की शिक्छा लिए राहुल कहते है की हमारा एक सूत्रीय कार्यक्रम छेत्र के चुहुमुखी विकास का है युवा होने के नाते भी लोग उन्हें पसंद करेंगे |राहुल कोल का कहना है की मोदी की जनउपयोगी योजनाए हमें जीत दिलाएगी |जिसे जनता बेहद पसंद कर रही है लोगो का रसोईघर धुंआ मुक्त करने के लिए मोदी ने सभी को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जिससे अत्यधिक लोग खुश है |
एक सूत्रीय कार्यक्रम छेत्र के चुहुमुखी विकास का है–राहुल कोल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5