*थाना को0 शहर मीरजापुर*
*01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 5000/- रूपया नगद , एल्मुनियम की चिमटी (जिससे एटीएम के डिस्पेंसर में लगा देने से पैसा बाहर न निकलकर चिमटी में फस जाता है, दो मोबाईल , तीन एटीएम*
पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 13.02.2022 को चौकी प्रभारी कचहरी उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह पुलिस बल के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 23/2022 धारा 379 भादवि के घटना स्थल निरीक्षण पश्चात् अपराध कारित करने वाले के सम्बन्ध में वादी मुकदमा से बातचीत करते हुए जाते समय सड़क किनारे एक मो0सा0 के पास खड़े दो व्यक्तियों को देखकर वादी मुकदमा द्वारा पहचान लिये जाने पर तहसील चौराहा के पास से समय लगभग 12.45बजे 01 नफर अभियुक्त मान मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन नि0 सीरीपुर इमामगंज जनपद प्रयागराजको गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से5000/- रूपया नगद , एल्मुनियम की चिमटी (जिससे एटीएम के डिस्पेंसर में लगा देने से पैसा बाहन न निकलकर चिमटी में फस जाता है, दो मोबाईल , तीन एटीएम एवं गिरफ्तारी बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-23/2022 धारा 379 भादविपंजीकृत किया गया है जिसमें अभियुक्त मान मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन नि0 सीरीपुर इमामगंज जनपद प्रयागराजको मौके से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है तथा इलाहाबाद, भदोही, मीरजापुर तथा सोनभद्र, वाराणसी में ATM से पैसा निकालते हैं ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य-*
1. उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी कचहरीथाना को0शहर, मीरजापुर ।
2. हे0का0 चन्दन मिश्राथाना को0शहर, मीरजापुर ।
3. HC विनोद कुमार यादव चौकी वासलीगंज थाना को0शहर, मीरजापुर ।
4. का0 हिमांशु वर्मा थाना को0शहर, मीरजापुर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. मान मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन नि0 सीरीपुर इमामगंज जनपद प्रयागराज
*बरामदगी-*
कब्जे से 5000/- रूपया नगद , एल्मुनियम की चिमटी ( जिससे एटीएम के डिस्पेंसर में लगा देने से पैसा बाहर न निकलकर चिमटी में फस जाता है) दो मोबाईल , तीन एटीएम बरामद