एनएच-135 निर्माण में फसल क्षति को लेकर किसानों का धरना, मुआवजे की मांग तेज

एनएच-135 निर्माण में फसल क्षति को लेकर किसानों का धरना, मुआवजे की मांग तेज
मीरजापुर।
एनएच-135 के निर्माण कार्य के दौरान हरसिंहपुर, कोन ब्लॉक, थाना चिल्ह क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा किसानों की खड़ी फसल नष्ट किए जाने के विरोध में किसान धरने पर बैठ गए हैं। किसानों का आरोप है कि सड़क निर्माण के नाम पर बिना पूर्व सूचना और बिना मुआवजा दिए उनकी फसल को बर्बरता से रौंद दिया गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
धरने को समर्थन देने पहुंचे राष्ट्रवादी मंच के नेता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान सड़क निर्माण के विरोध में नहीं हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाना और उसके बदले मुआवजा न देना पूरी तरह गलत है।
मनोज श्रीवास्तव ने मांग की कि प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि फसल नष्ट करना और किसान की आजीविका पर चोट करना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस मामले में प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए।
नेता ने बताया कि अभी भी किसान धरने पर डटे हुए हैं और मुआवजे की मांग पूरी होने तक अपनी जमीन छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं। वहीं, धरना स्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और किसान प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें