समाचार*एनसीसी कैडेटो के साथ यातायात माह व मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरुकता...

*एनसीसी कैडेटो के साथ यातायात माह व मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरुकता हेतु किया गया रोड मार्च*

VIRENDRA GUPTA 9453821310- *जनपद मीरजापुर*
आज दिनांक 11.11.2020 को यातायात माह-2020 व मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुकता व यातायात के नियमों का पालन व महिलाओ तथा बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति जागरुक करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा एनसीसी कैडेटो के यातायात माह व मिशन शक्ति के अंतर्गत रोड मार्च को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया,उक्त रोड मार्च में क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार राय,क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह, प्रभारी यातायात अमरजीत चौहान द्वारा शहर क्षेत्र के पुलिस लाइन ग्राउंड से तहसील चौराहा तक एनसीसी कैडेट्स बालक/बालिकाओं के साथ रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर रोड मार्च किया गया एवं विभिन्न प्रकार के साइन बोर्ड व बैनर के माध्यम से वाहन चालकों,महिलाओ/बालिकाओं और पैदल चल रहे लोगो को सुरक्षित यातायात व्यवस्था संबंधी नियम,और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति जागरुक किया गया तथा यातायात जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं