एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल, चुनार, मिर्जापुर में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत करियर गाइडेंस एण्ड प्लेसमेंट सेल एवं नवाचार उद्यमिता विकास केंद्र के सहयोग से आयुर्वेद में करियर के अवसर विषय पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, ऐकडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. आशुतोष पांडे, एसोसिएट प्रो. एण्ड एचओडी, रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग, बाबू युगराज सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, लखनऊ ने भाग लिया जिसमे छात्रों को आयुर्वेद के क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं, चुनौतियों और आवश्यक कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकारी और निजी क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सकों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं, और उद्यमियों के लिए नए अवसरों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व, इसके बढ़ते वैश्विक प्रभाव और आधुनिक चिकित्सा में इसके एकीकरण पर भी चर्चा की गई। छात्रों को आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माण, हेल्थकेयर इंडस्ट्री, क्लिनिकल रिसर्च, और अंतरराष्ट्रीय अवसरों के बारे में भी अवगत कराया गया। समारोह के समन्यवक डॉ निलेश दुबे एवं सभी आयुर्वेद फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने सवाल पूछे। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एस के सिंह ने आयुष मंत्रालय की इस पहल की सराहना की एवं प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
एपेक्स आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेद में करियर के अवसर पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5