एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट द्वारा संगोष्ठी के साथ हुआ संस्कृत वीक का समापन
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा 19 से 25 अगस्त तक प्रो यशवंत चौहान, प्राचार्य एवं विभागधक्ष संहिता संस्कृत सिद्धान्त की अध्यक्षता मे संकृत सप्ताह का आयोजन किया गया। आज आयोजित आयुर्वेद मे संस्कृत विषय की अनिवार्यता एवं उपयोगिता विषय पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से संकृत सप्ताह का समापन किया गया। जिसमे विभिन्न विभागों की फकेल्टी एवं बीएएमएस के छात्रों द्वारा विचार व्यक्त किए गए। संकृत वीक के अंतर्गत विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ अंकित जैन एवं डॉ अरुणा कुमारी संकृत लेक्चरर प्रीति त्रिपाठी के निर्देशन मे छात्रों हेतु संस्कृत भाषा मे वाद-विवाद प्रतियोगिता, श्लोक अंताक्षरी, श्लोक वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री द्वारा द्वारा संस्कृत वीक के सफल आयोजन पर संहिता संस्कृत सिद्धान्त विभाग की सरहाना की गई।