वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के अंतर्गत आज वृक्षारोपण के द्वितीय चरण मे एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एवं हॉस्पिटल द्वारा डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर के संयोजन से कॉलेज के दक्षिणी प्रांगण मे 250 वृक्षों का रोपण किया गया। एपेक्स के द्रव्यगुण विभाग के प्रो राजकुमार, प्रो अमित सिंह, डॉ प्रज्ञा, डॉ प्रियंका सम्हिता सिद्धान्त की रीडर डॉ निकिता, डॉ अरुणा, स्वास्थ्य वृत्त की डॉ स्मृति, क्रिया शारीर की डॉ आभा सहित अन्य फ़ेकेल्टी एवं बीएएमएस छात्रों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्धारित वृक्षारोपण के लक्ष्य मे सागौन, शहतूत, नीम, पीपल आदि वृक्षों सहित औषधीय पौधों का भी रोपण किया गया।