समाचारएपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट में धन्वन्तरी पूजन कर छात्रों का हुआ शिष्योपनयन संस्कार

एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट में धन्वन्तरी पूजन कर छात्रों का हुआ शिष्योपनयन संस्कार

एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ एके सोनकर के निर्देशानुसार आयुष मंत्रालय की हर दिन हर घर आयुर्वेद मुहिम के अंतर्गत आज त्रयोदशी अवसर पर धन्वन्तरी पूजन कर बीएएमएस छात्रों का शीष्योपनयन संस्कार कराया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं प्रो वीरेंद्र कुमार, डॉ आभा, प्रो सुमिता, डॉ अंकित, डॉ आशीष, प्रो कैलाश डॉ प्रियंका, डॉ शिवानी, प्रो पीके सिंह, डॉ रजनीश, प्रो अमित सिंह, डॉ नीलेश, डॉ मनोज, डॉ अरविंद, डॉ आरती, डॉ प्रीति आदि की उपस्थिति में पं. श्याम शंकर चौबे द्वारा बीएएमएस छात्रों को धन्वन्तरी पूजन करा उनका शिष्योपनयन संस्कार किया एवं आयुर्वेद विधा मे वर्णित चरक शपथ दिलाई गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं