एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुएवेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार द्वारा ‘प्रतिदिन सभी के लिए आयुर्वेद’ संदेश के साथ 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर एनसीआईएसएम, आयुष मंत्रालय एवं आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित इस वर्ष की थीम ‘वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद’ पर ‘छात्रों, किसानों, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद’ पर ध्यान केंद्रित करने और आयुर्वेद की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर बनाने के उद्देश्य से एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, एकेडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, प्रो एके सोनकर के दिशा निर्देशन में 10 दिवसीय सामारोह का आयोजन किया गया।
प्रो डॉ संजय श्रीवास्तव के कुशल संयोजन में छात्रों के लिए आयुर्वेद पर लघु वीडियोज़, पोस्टर, स्लोगन, निबंध, क्विज़, वाद-विवाद, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का संचालन फैकल्टी डॉ विनोद तिवारी, श्याम शंकर चौबे, डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ अंकित, डॉ ओम हर्ष, डॉ सुनील कुमार, डॉ आभा सिंह, डॉ गौरी चौहान द्वारा किया गया। आयुर्वेद का प्रचार और प्रसार एवं मानव जाति, पशुओं, पौधों और पर्यावरण के कल्याण के लिए इसे वैश्विक परिदृश्य में स्थापित करने हेतु फैकल्टी एवं छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। धन्वन्तरी जयंती के अवसर पर विश्व कल्याण यज्ञ एवं बीएएमएस प्रथम व्यावसायिक वर्ष के छात्रों का पारंपरिक विधि-विधान पूर्ण शिष्योपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ। 10 दिवसीय कार्यक्रम का सफल प्रबंधन आयुर्वेद इंस्टिट्यूट के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ रफीक एवं प्रबंधक विनोद वर्मा के सहयोग से संपादित हुआ।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन में 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5