*एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने कैंपस ड्राइव में रचा कीर्तिमान, बीएचयू एवं ट्रॉमा सेंटर में बने फार्मासिस्ट*
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार द्वारा छात्रों बी.फार्म एवं डी.फार्म के पश्चात रोजगार दिलाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य प्रों. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व मे स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा फार्मेसी अंतिम वर्ष एवं पासआउट बी.फार्मा एवं डी.फार्म डिग्री छात्रों हेतु उमंग फार्मेसी मे कैंपस ड्राइव में एपेक्स फार्मेसी के छात्र बी.फार्म एवं डी.फार्म के कुल 10 विद्यार्थियों का चयन बीएचयू एवं ट्रॉमा सेंटर की फार्मेसी में फार्मासिस्ट पद के लिए हुआ। चयनित छात्रों में घनश्याम सिंह, अनुराग पटेल, सत्य प्रकाश, विशाल सिंह, किशन कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, प्रकाश प्रजापति, विभूति कुमार विश्वकर्मा, मनीष पाल एवं रवि रंजन शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एस. के. सिंह ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और संस्थान की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था का परिणाम है।
इस सफलता के पीछे संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में गठित प्लेसमेंट सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार पटेल, डॉ. अभय वर्मा एवं श्री योगेश शर्मा को उनके समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्थान की ओर से विशेष बधाई दी गई।
संस्थान ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन से छात्र राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने कैंपस ड्राइव में रचा कीर्तिमान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5