समाचारएपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेद, नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज द्वारा डीन प्रो सुनील मिस्त्री की देख रेख में आयुर्वेद संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह अध्यक्षता मे बीएएमएस, बीफार्म, डीफार्म, बीएससी नर्सिंग के छात्रों हेतु इस वर्ष की थीम मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ दिलीप चौरसिया द्वारा मेंटल हेल्थ की विभिन्न स्थितियों की जानकारी देते हुए स्वस्थ्य मनोस्तिथि हेतु आवश्यक जानकारी दी। आयुर्वेद संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, कायचिकित्सा की वैद्य डॉ गौरी चौहान द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के आयुर्वेदीय पहलू एवं प्रबंधन की जानकारी दी। आयुर्वेद की प्रोफेसर भावना द्विवेदी ने मानसिक पंचकर्म थेरेपी के विषय में बताते हुए सत्र का समापन किया। इसी क्रम में नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी की अध्यक्षता में साईकेट्रिक नर्सिंग की एसोसिएट प्रो अनुषी द्वारा देवा मेंटल फोऊँडेशन में विभिन्न मानसिक रोगों के बारे मे बताते हुए मानसिक रोगियों की विशिष्ट नर्सिंग केयर से अवगत कराया। एपेक्स के चेयरमैन ने सेमीनार की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान मे वैश्विक पटल पर 4 मे से 1 व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के मानसिक रोग से ग्रस्त है। मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता के साथ स्वयं की देखभाल एवं आंतरिक खुशी भी अति आवशयक है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं