एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट में स्वदेशी संकल्प के साथ युवाओं ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड हॉस्पिटल, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों द्वारा चुनार प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप, प्रांत बौद्धिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी, विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश विभाग व्यवस्था प्रमुख विंध्याचल मंडल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, का स्वागत करते हुए एपेक्स डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. पी.के. सिंह, एकेडमिक हेड प्रो. डॉ. पी.के. राय, योग-आचार्य श्री इंद्रसेन भारत समस्त फैकल्टी सदस्यगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अतिथिगणों ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और स्वदेशी सोच के माध्यम से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है साथ ही स्वामी विवेकानंद ने हमें सिखाया कि उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको। आज के युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वदेशी बनने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों, राष्ट्रवाद और स्वदेशी संकल्प विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए गए। स्वदेशी केवल वस्तुओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विचार, शिक्षा और संस्कृति में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई गई। योगाचार्य श्री इंद्रसेन भारत ने योग एवं जीवन मूल्यों के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें