समाचारएपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन

चुनार स्थित एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल, चुनार मिर्ज़ापुर में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स के ट्रस्टी प्रो. डॉ. एस. के. सिंह के नेतृत्व मे डीन प्रो सुनील मिस्त्री, एकेडमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, आयुर्वेद, फार्मेंसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के फैकल्टी सदस्य संग छात्र-छात्राओ की उपस्थिति रही मुख्य उद्देश्य आत्मबोध, मानसिक शांति और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के बी.टेक स्नातक संकल्प वर्मा विशिष्ठ अतिथिगणं संतोष पाणिग्रही, सचिन विश्वकर्मा, रामानुज प्रभु, श्याम प्रसाद प्रभु ने आंतरिक संतुलन, सकारात्मकता और आत्मविकास को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे अध्यात्म से व्यक्ति अपने जीवन में शांति और संतुलन बनाए रख सकता है।

सत्र के दौरान ध्यान, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक सिद्धांतों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने इन विषयों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया और उनके लाभों को स्पष्ट किया।

संस्थान के चेयरमैन प्रो डॉ एस. के. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सत्र न केवल मानसिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सत्रों के आयोजन की बात कही। सत्र के समापन पर सहभागियों को सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं