एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस*

*

चुनार (मिर्जापुर): उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल मेडिकल संस्थान परिसर में इस वर्ष की थीम विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश को केंद्र में रखते हुए भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अवधेश कुमार सिंह, पूर्व कुलपति, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर, विशिष्ट अतिथियों में श्री उमाशंकर कुमार, सीनियर मैनेजर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, श्री सौरभ सिंह, सेफ्टी इंचार्ज, आदर्श नोबेल कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं श्री पी. के. साहू रेजिडेंशियल कंस्ट्रक्शन मैनेजर, आदर्श नोबेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, एपेक्स डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. पी. के. सिंह एवं नर्सिंग व पैरामेडिकल प्रधानाचार्य प्रो. गोपी एस.एस. द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं धन्वंतरि पूजन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र–छात्राओं द्वारा रील प्रस्तुति, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र–छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र–छात्राओं द्वारा फ्लैग मार्च पास्ट प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर सलामी स्वीकार की तथा छात्रों के अनुशासन, समन्वय एवं उत्साह की सराहना करते हुए अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रदेश शिक्षा, चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।

एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस. के. सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा इस प्रकार के आयोजन छात्रों में प्रदेश के प्रति गौरव, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग व पैरामेडिकल संकाय सदस्य, छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आयुर्वेद संकाय डॉ. निलेश दुबे, डॉ. ओम हर्ष यति, फार्मेसी संकाय डॉ. आशीष मिश्रा, मो. फरहान नवाज़ तथा नर्सिंग संकाय प्रो. अनुषी द्वारा किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें