वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 9453 82110,
एपेक्स ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कोरोना वारियर्स को सम्मान
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल द्वारा चुनार प्रांगण में अंतरर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कोविड हॉस्पिटल में अपनी सेवायें दे रहे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित किया गया. एपेक्स के डायरेक्टर डॉ. स्वरुप पटेल ने इस अवसर पर समस्त स्टाफ को उनके द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार में समर्पित सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन डॉ. सुनील मिस्त्री ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज को कोविड मरीजों के उपचार हेतु एल 1 एवं एल 2 सुविधा हेतु चयनित किया गया है. डॉ. उदय की देख रेख एवं डॉ रफीक, प्रबंधकों नवीन, हिमांशु एवं देवेन्दर द्वारा कोविड मरीजों का उपचार आयुर्वेद एवं मेडिसिन द्वारा किया जा रहा है और अब तक 31 मरीज स्वस्थ्य हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.
अंतर्राष्ट्रीय परिचारिका दिवस पर एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा प्रधानाचार्य एसएस गोपी की अध्यक्षता में फैकल्टी एवं छात्रों हेतु एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें फैकल्टी साहिल जॉर्ज ने नर्सिंग भूमिका, पियाली सहा ने नर्सों हेल्थ केयर में पहचान विषयों पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये. संचालन आकांक्षा पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित दास द्वारा दिया गया.