समाचारएपेक्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 172 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण

एपेक्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 172 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,

एपेक्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 172 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा ग्राम प्रधान हरिओम के सहयोग से ग्राम रामगढ़ मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स के डीन प्रो सुनील मिस्त्री के निर्देशन मे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वीणा एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ प्रमोद की टीम द्वारा शिविर मे बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों सहित 172 ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श एवं दवा दी गई, इसके अतिरिक्त एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबधकों हिमांशु एवं देवेंद्र द्वारा ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति रखने वाली सावधानियों, मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने एवं नियमित रूप से हाथ धोने के प्रति जागरूक करते हुए वर्तमान मे फैल रही बुखार, डाएरिया आदि बीमारियों से बचाव के बारे मे भी बताया। शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ मिथिलेश, आराधना, मेडिकल स्टाफ सतीश, वार्डबोय आयुष एवं राहुल के सहयोग द्वारा किया गया। एपेक्स ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं चेयरमैन डा एस के सिंह द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर आयोजित होने वाले शिविरों हेतु टीम की सराहना करते हुए भविष्य में अन्य शिविरों के आयोजन हेतु प्रेरित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं